H3N2 Influenza Virus: भारत में पहली मौत का मामला आया सामने, जानिए लक्षण

भारत (India) में इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 (Influenza virus H3N2) से पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (District Health officer) के अनुसार, मृत का नाम हीरा गौड़ा है। जिसकी मौत एक मार्च को हुई थी। अब टेस्टिंग में पता चला है कि, वह एच3एन2 वायरस से संक्रमित था।
आपको बता दे अधिकारी ने बताया कि, हीरा गौड़ा डायबिटीज और हाइपरटेंशन (Diabetes And Hypertension) से भी पीड़ित था। उसे 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उसकी मौत हो गई। छह मार्च को उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बता दे कि, पांच दिन पहले ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर K. Sudhakar ने एच3एन2 के मामलों को लेकर अफसरों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, केंद्र ने हर हफ्ते 25 टेस्ट्स का टारगेट रखा है। उन्होंने कहा कि, यह संक्रमण 15 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा देखा जाता है।
देश में इस वक्त एच3एन2 वायरस, जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू (Hong Kong Flu) भी कहते हैं, इसके 90 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा एच1एन1 वायरस के भी आठ केस रिपोर्ट हुए हैं। इस तरह के मामलों के देश में बढ़ने पर डॉक्टरों ने भी बयान जारी किए हैं। इससे संक्रमित लोगों में बुखार, सर्दी, कफ, सांस लेने में समस्या देखी गई है। इसके अलावा उन्हें बदनदर्द, गले में खराश और डायरिया की शिकायत भी हो सकती है। यह लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं।